Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी डीएम ने किया पत्रकार जयप्रकाश कुकरेती के मुकुंद गार्डन व होम स्टे का अवलोकन।

21-11-2022 12:25 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    घनसाली नैलचामी में बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ गहरवार ने जखन्याली -सेमल्थ  प्रधान मंत्री ग्राम सड़क का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को रोड़ को दुरस्त  रखने के निर्देश दिये।

    ग्राम सेमल्थ रुइन्स में पूर्व प्रधान रामदयाल गौड़, प्रधान सुधीर नौटियाल, रिटायर्ड सूबेदार मेजर सीता राम नौटियाल, राम प्रसाद कुकरेती, सुशीला देवी परमार, पार्वती देवी नौटियाल, सरिता देवी , सतीश सेमवाल,  रोशन लाल , प्रेम लाल , पत्रकार जय प्रकाश कुकरेती  सहित ग्रामीणों ने जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार व अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए ग्रामीणों की आर्थिकी के लिए ग्राम  पर्यटन व बागवानी को विस्तार देने की माँग करते हुए गॉव की मूल भूत समस्यों को रखा।

    जिलाधिकारी डॉ गहरवार ने रुइन्स में मुकन्द् गार्डन व होम स्टे  का  अवलोकन कर आर्थिकी के उपकर्मो को विस्तार देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर पूर्ब प्रधान राम दयाल गौड़ सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान के द्वारा सेमल्थ -रुइन्स मोटर मार्ग डेढ़ किमी  का निर्माण करने पर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों का मनोबल बढ़ा है।

    गौरतलब है कि  मुकन्द् गार्डन को विकसित करने वाले पत्रकार जय प्रकाश कुकरेती ने बताया कि वह विगत एक दशक से इस योजना पर कार्य कर रहे है उनके बगीचे में आंवला, अमरुद, आम व किवी के साथ अन्य फलदार पौधे विकसित किये जा रहे है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...