Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डीएम टिहरी ने जनता दरबार में सुनी जनता की समस्याएं, 50 शिकायतें दर्ज, अधिकारियों को मिली कड़ी चेतावनी

14-10-2025 07:12 AM

नई टिहरी:

जनपद मुख्यालय नई टिहरी में प्रत्येक सोमवार की भांति इस सप्ताह भी जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 50 आवेदन/शिकायतें पंजीकृत की गईं।

जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, इसलिए सभी अधिकारी इसकी गंभीरता से अनुपालन करें।

डीएम खण्डेलवाल ने जनता दरबार में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसका वेतन रोका जाएगा और अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने कार्यालय आदेश जारी करने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए। उन्होंने विरासतन मामलों को समय से निपटाने और आपदा प्रभावित ग्राम पनेथ के शिफ्टिंग प्रस्ताव की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

जनता दरबार के दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं —

गंभीर सिंह (ग्राम चामासारी) ने बताया कि उन्होंने धनोल्टी पार्किंग किराए पर ली थी, जिसके लिए ₹3.5 लाख जमा किए गए हैं, जबकि ₹1.5 लाख शेष हैं। यात्रा सीजन कमजोर रहने के कारण शेष राशि माफ करने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम धनोल्टी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

राकेश चमोली (ग्राम डोबरा, पट्टी सारजूला) ने शिकायत की कि उनकी पैतृक भूमि का अधिग्रहण हुआ है, परंतु भुगतान उनके सहखातेदारों को ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने इस पर प्रभारी अधिकारी पुनर्वास को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शेर सिंह बिष्ट (ग्राम थापला, तहसील घनसाली) ने फिल्खी–द्वारी मार्ग पर भू-धंसाव के कारण आवागमन में हो रही दिक्कतों की शिकायत की, जिस पर पीएमजीएसवाई को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

राविन्द्र सिंह रावत (सदस्य, क्षेत्र पंचायत दिखोलगांव) ने ग्राम पंचायत के खेल मैदान की बाउंड्री, जाली व लाइट लगाने की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनता दरबार में एडीएम ए.के. सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, आईएसए प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार आमजन और प्रशासन के बीच संवाद का माध्यम है, इसलिए सभी अधिकारी जनता की समस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाएं।



ताजा खबरें (Latest News)

चतुर्थ राज्य स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु उत्तरकाशी से 40 बाल वैज्ञानिक चयनित।
चतुर्थ राज्य स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु उत्तरकाशी से 40 बाल वैज्ञानिक चयनित। 13-10-2025 10:11 PM

उत्तरकाशी:- उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकोस्ट) द्वारा राज्य में विज्ञान लोकव्यापीकरण हेतु "सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य सी...