Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: डीएम मयूर दीक्षित ने पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का उद्घाटन किया।

22-11-2024 06:15 PM

नई टिहरी: जिला मुख्यालय टिहरी के विकास भवन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के तत्वधान में दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय की यह बेहतरीन पहल है, जिससे घर के पास ही लोगों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। कहा कि ऐसी तकनीकी व्यवस्था बनाई जाए कि कैंप में स्थानीय लोगों को ही इस सेवा का लाभ मिले। दो दिन में 100 आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। स्थानीय लोगों को अवसर का लाभ उठाने को कहा गया।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने दूरस्थ क्षेत्रों में घर के पास ही पासपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है। उत्तराखंड में नई टिहरी से मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ किया है। टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पोसपोर्ट कार्यालय नहीं है। यह वैन तकनीकी रूप से बहुत सक्षम है। कहा कि दूरस्थ चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में भी रोस्टर बनाकर कैंप लगाए जाएंगे। बताया कि पहले दिन 50 पासपोर्ट बनाए गए, जबकि शनिवार को भी 50 आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। 

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, तहसीलदार मो. शादाब, विशाल, अभिषेक, नीरज रतूड़ी, अभिषेक, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र पंवार आदि अन्य मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...