Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: एसआरटी परिसर में डॉ बौड़ाई तीसरी बार बने निदेशक।

08-08-2024 07:53 AM

नई टिहरी : हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई को सेवा विस्तार देते हुए पुनः निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विवि के कुलसचिव ने की ओर से जारी आदेश में उन्हें पुनः निदेशक बनाया गया है। प्रो. बौड़ाई का 31 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो गया था। लगातार तीसरी बार निदेशक बनने पर परिसर के प्राध्यापकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने खुशी जताई है। बता दें कि 1 जुलाई 2019 को पहली बार प्रो. एए बौड़ाई को स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल का निदेशक बनाया गया था। इसके बाद 1 जुलाई 2022 को दूसरी और फिर वर्तमान में तीसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है। उनके नेतृत्व में परिसर में नई शिक्षकों की नियुक्ति श्रीनगर से टिहरी परिसर में कराने, नैक करवाने, परिसर के खेल मैदान का नवनिर्माण, गेस्ट हाउस की सुविधा, विज्ञान भवन व विज्ञान संकाय की विभिन्न प्रयोगशालाओं के निर्माण सहित परिसर की भूमि भवन परिसर के नाम करवाने जैसे अभूतपूर्व कार्य हुए। प्रो. बौड़ाई ने जिम्मेदारी मिलने पर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल सहित सभी अधिकारियों और परिसर के कार्मिकों का आभार जताते हुए कॉलेज के विकास के लिए पूर्व की भांति टीम भावना से कार्य कर नई बुलंदियों पर पहुंचाया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakhand: टिहरी के बेटे रोहित ने फतह किया माउंट एवरेस्ट
Uttarakhand: टिहरी के बेटे रोहित ने फतह किया माउंट एवरेस्ट 23-05-2025 07:38 AM

नई टिहरी: टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम खाली-पाली मगरौं निवासी युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट ने एक बार फिर अपनी साहसिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह क...