ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...
स्थानीय निकाय में चुनाव में जनता परिवर्तन चाहती है राकेश राणा
नई टिहरी:- चम्बा से कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश राणा एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके प्रचार अभियान की शुरुआत भी हो गई।
नगर क्षेत्र चंबा के गजा रोड पर कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा रिबन काटकर और पूजा अर्चना के साथ किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जनता स्थानीय निकाय में कांग्रेस को बहुमत देना चाहती है क्योंकि तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया है विगत एक साल से ज्यादा के समय से नगर निकाय में प्रशासक बिठाकर जनता के कार्यों का लंबित किया गया है और भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर किया गया है सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है आज लोग कांग्रेस पर टकटकी नजर लगाकर देख रहे हैं ।
उपरोक्त कार्यक्रम में, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा, पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र रमोला, ब्लॉक अध्यक्ष साब सिंह सजवाण नगर पालिका की प्रत्याशी बीना नेगी पूर्व पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी पूर्व प्रमुख शोभन सिंह नेगी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट नगर निकाय के प्रभारी एडवोकेट जयवीर सिंह रावत ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह रौतेला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान मुर्तजा बेग महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत दर्शनी रावत रजनी भंडारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य शांति साह रीता रावत लक्ष्मी रावत बृहस्पति भट्ट दिनेश खरसाली विजेंद्र सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस की अनुपस्थिति है चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद पार्टी प्रत्याशी ने वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों ने के साथ शहीद श्रीदेव सुमन, शहीद गबर सिंह नेगी स्मारक पर पहुंच कर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंने बाजार में रैली निकालकर प्रचार अभियान की शुरुआत की।
वहीं टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला में कांग्रेस प्रत्याशी ममता पंवार ने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कर चुनाव प्रचार शुरू किया। इस मौके पर बालगंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, पूर्व जिपंस दिनेश लाल, मुन्नी देवी, आनंद बिष्ट, उत्तम पंवार, प्रदीप कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...