ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...



पंकज भट्ट
घनसाली - टिहरी वन प्रभाग के बाल गंगा रेंज स्थित कर्णगांव वीट में वन विभाग द्वारा ग्यारह हजार पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है वन वीट अधिकारी सुमेर चंद रमोला ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान के निर्देशन में बालगंगा रेंज के कर्णगांव वीट में ग्यारह हजार पौधों का रोपण किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए वहीं उन्होंने आम जनमानस से एक वृक्ष एक पुत्र की भांति पालने का आव्हान भी किया और लोगों से वनों में आग ना लगाने की अपील करते हुए कहा कि अगर आज हम इन पेड़ पौधों का आग के हवाले कर देंगे तो आने वाला भविष्य हमारे लिए ही खतरनाक साबित होगा। इस दौरान वृक्षारोपण में शामिल ग्राम प्रधान उदय नेगी ने भी ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील करते हुए कहा कि हमार सिर्फ एक ही संकल्प है कि पेड़ पौधों को अपने बच्चों की तरह पाले और सींचे, जिस से मौसम में आ रहे तरह तरह बदलाव और परिवर्तन से हम सभी बच सके। वहीं उन्होंने वन विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार वन विभाग ने हमारा गांव चुना है और सबसे अधिक पेड़ पौधों लगाए जा रहे हैं जिसके लिए वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान और वन वीट अधिकारी सुमेर चंद रमोला का सभी ग्रामीण धन्यवाद करते हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान उदय नेगी, वन पंचायत सरपंच रघुवीर लाल, वन दरोगा सुमेर चंद रमोला, उम्मेद सिंह राणा, सुरेंद्र प्रसाद पैन्यूली, शिव सिंह, चैता देवी, संगीता देवी, कविता देवी, आरती देवी, संजना देवी, सरोजनी देवी, रजनी देवी आदि लोग मौजूद रहे
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...