Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Floating Huts case | टिहरी झील के ऊपर ली रॉय ग्रुप कंपनी के फ्लोटिंग हट्स का एक ओर कारनामा हुआ उजागर।

18-10-2022 03:53 PM

टिहरी:- 

    एशिया की सबसे बड़ी टिहरी बांध की झील के ऊपर ली रॉय कंपनी की फ्लोटिंग हट्स के द्वारा सीवर मल मूत्र वेस्ट मेटीरियल, झील में डालने को लेकर, ली रॉय कंपनी ओर पर्यटन बिभाग के बीच हुए एग्रीमेंट को निरस्त करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने शासन प्रशासन को दी चेतावनी, तीन दिन बाद किया जाएगा अनशन व तालाबंदी।

    एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के ऊपर के लिए बनाई गई फ्लोटिंग हट्स का सीवर मल मूत्र वेस्ट मेटीरियल टिहरी झील में डालने को लेकर एक युवक के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और साथ ही यह वीडियो शासन प्रशासन को दी गई जिसको  लेकर टिहरी जिला प्रशासन ने फ्लोटिंग हट्स  की जांच के लिए कमेटी बनाई और जांच टीम फ्लोटिंग हट्स पर गए जहां कई प्रकार की खामियां पाई गई, जांच कमेटी ने खामियों को देखकर 7 अक्तूबर को किचन 3 दिन के लिए बन्द कर दिया, लेकिन आज 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया लेकिन अभी तक  ली रॉय कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई।

    सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी ओर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति मनोज धने ने फ्लोटिंग हट्स का एक और कारनामा उजागर कर दिया जिस वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि फ्लोटिंग हट्स किस तरह से मुड गई जिससे एंकर टूट गया  और उस एंकर को ठीक करने के लिए ली रॉय ग्रुप कंपनी के अधिकारी बिना नॉन टेक्निकल कर्मचारियों से ठीक करवा रहे हैं, जिससे इस फ्लोटिंग हट्स पर रुकने वाले पर्यटकों के साथ कभी भी कोई बड़ी जनहानि हो सकती है जबकि इस फ्लोटिंग हट्स के एंकर को ठीक करने के लिए टेक्निकल कर्मचारी की आवश्यकता होती है और इसे टेक्निकल अधिकारी ही ठीक कर सकता है परंतु ली रॉय ग्रुप कंपनी  झील के मलमूत्र सीवर गंदगी डालने के साथ साथ पर्यटको की जान से खिलवाड़ कर रहा है।

    सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी व वीडियो बनाने वाले मनोज धने ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फ्लोटिंग हट्स को चलाने वाली ली रॉय ग्रुप कंपनी का एग्रीमेंट 3 दिन के अंदर खत्म नही किया गया तो 3 दिन बाद होटल के बाहर अनशन करने के साथ तालाबंदी की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

    सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी ओर वीडियो बनाने वाले युवक मनोज धने ने ऋषिकेश हरिद्वार सहित देश के सभी साधु संतों से अपील की है कि ली रॉय ग्रुप कंपनी के फ्लोटिंग हट्स से सीवर मलमूत्र गंदगी भागीरथी गंगा में डाल धार्मिक आस्था पर चोट मार रहा है, इसलिए देश के सभी साधु संत इसके खिलाफ यह पर आकर इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने में साथ दे,ताकि माँ गंगा साफ रहे।

   आपको बताते चलें कि एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के ऊपर पर्यटन विभाग के द्वारा 60 करोड़ की लागत से फ्लोटिंग हट्स आदि बनाए गए और बनाने के बाद पर्यटन विभाग के द्वारा इन फ्लोटिंग हट्स को ली रॉय  ग्रुप कंपनी को 30 साल के लिए प्रति साल एक करोड़ 13 लाख के लगभग के लीज पर दे दी  फ्लोटिंग हट्स को चलाने का कार्य 4 साल पहले से शुरू कर दिया था तब से लेकर आज तक यहां पर हजारों की तादाद में देशी विदेशी पर्यटक इस फ्लोटिंग हट्स पर रात को रुकने के लिए आते हैं।

    यह हट्स आये दिन विवादों में रहता है कुछ समय पहले एक कर्मचारी ने पर्यटक को पानी को जगह वेसलरी की बोतल में पेट्रोल का पानी पिला दिया जिस पर पर्यटक ने हट्स के अधिकारियों के खिलाफ नई टिहरी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण ।
Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण । 19-04-2025 08:38 AM

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...