Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: पंडर गाँव में लगाए जा रहे चार हजार पेड़ पौधे।

08-09-2024 07:05 AM

अंकित रावत:-  जनपद टिहरी गढ़वाल के तहसील प्रताप नगर पट्टी उपली रमोली के ग्राम सभा पंडर गांव से हैं, जहां की खंड विकास अधिकारी नंदकिशोर नौटियाल द्वारा सामूहिक उद्यानिकरण का निरीक्षण किया गया 

   पिछले महीने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत खंड बिकास अधिकारी विजय प्रकाश चमोली. के द्वारा ग्राम सभा पंडर गाँव में 4000 पेड़ का लक्ष्य रखा गया, था जिसमें की लगभग 1200 पेड लगाए जा चुके है, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने खंड विकास अधिकारी से लगे हुए पेड़ों की सुरक्षा के लिए तुरंत घेरवाड़ करने की मांग की है  

वहीं .खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को ग्राम सभा में बने हुए समूह के लिए स्वरोजगार के लिए. दूध डेयरी. मशरूम उत्पादन, व कई स्वरोजगार के साधन बताए, साथ ही कहा गया कि ग्राम सभा पंढर गांव को एक उच्च आदर्श ग्राम सभा का दर्जा दिया जाएगा ।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टकनौर क्षेत्र के सेलकू मेले में की शिरकत।
Uttarakashi: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टकनौर क्षेत्र के सेलकू मेले में की शिरकत। 16-09-2024 09:17 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीगंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज उपला टकनौर क्षेत्र के झाला गांव में आयोजित पौराणिक सेलकू मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस पावन अवसर पर उन्होंने भड़ वीर सिंह र...