Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: गढ़ सिनवाल वॉर्ड-5: सामाजिक कार्यों के बल पर उदय रावत को मिल रहा जनसमर्थन।

20-07-2025 11:47 PM

टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गढ़ सिनवाल गांव के वॉर्ड नंबर 5 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी माहौल गर्म हो चुका है। इस वॉर्ड से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उदय रावत और हरि प्रसाद डिमरी आमने-सामने हैं।

उदय रावत को क्षेत्र की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उनका राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक चेहरा लोगों को आकर्षित कर रहा है। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा तक उन्हें समर्थन दे रहे हैं। उदय रावत ने बीते वर्षों में गरीब, जरूरतमंद और वंचित वर्गों की मदद, बीमारों की सेवा और शोक-संवेदनाओं में सहभागिता जैसे अनेक जनहितैषी कार्य किए हैं। उनका यही सेवा भाव अब चुनावी समर्थन में बदलता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे एक ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहते हैं जो वास्तव में जनहित के लिए समर्पित हो, न कि केवल चुनावी समय में नजर आए।

वहीं दूसरी ओर, हरि प्रसाद डिमरी भी मैदान में डटे हुए हैं और अपने अनुभव व सामाजिक संपर्कों के आधार पर जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि मुकाबला कठिन होता जा रहा है, लेकिन गांव में जो जनसमर्थन की लहर दिखाई दे रही है, उससे यह स्पष्ट होता जा रहा है कि उदय रावत की स्थिति मजबूत बनी हुई है।

आगामी दिनों में प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क के साथ यह तस्वीर और अधिक स्पष्ट होगी, लेकिन फिलहाल गढ़ सिनवाल वॉर्ड-5 में चुनावी चर्चा का केंद्र जनसेवक उदय रावत ही बने हुए हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन
त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन 07-12-2025 04:55 PM

टिहरी। त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छा...