ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
नरेंद्रनगर, टिहरी:-
वाचस्पति रयाल: 48वॉ सुप्रसिद्ध माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला शरद कालीन नवरात्रों के शुभ अवसर पर दिनांक 03 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया जायेगा। मेले की थीम पॉलिथिन मुक्त मेला रहेगी।
सोमवार को सामुदायिक भवन नगर पालिका परिषद्, नरेन्द्र नगर में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में मेले के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में मेले की अवधि, धनराशि की उपलब्धता तथा मेले के सफल संचालन को लेकर गठित विभिन्न समितियों द्वारा सम्पादित कार्यों को लेकर चर्चा की गई तथा सुझाव प्राप्त किए गए।
प्रदेश के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुजांपुरी मेला प्रदेश का मुख्य मेला है, जिसकी निरंतरता आज भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मेले में पहुंचने के लिए क्षेत्र के साथ ही पूरे जनपद के लोगों में उत्साह बना रहता है। कुजांपुरी मेला आपसी मेल मिलाप, मनोरंजन,
स्थानीय संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के साथ ही पर्यटन और विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। मेला भव्य और अपनी संपूर्णता बनाए हुए निरंतर आगे बढ़ते रहे, इस हेतु जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को मिलाकर काम करना होगा। मेले के अवसर पर जल संरक्षण, फॉरेस्ट फायर संबंधी जन जागरूकता स्टॉल लगाने, एक अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ने तथा अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने की बात कही गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मेले को भव्य और सफल बनाने हेतु गठित समितियों को अपने अपने स्तर पर जल्द बैठक आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सभी संबंधित अधिकारियों को मेले में विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु स्टॉल लगाने तथा कार्मिकों की नियमित तैनाती करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हेल्थ चेकअप डेस्क लगाने, खिलाड़ियों के आवागमन व्यवस्था करने, स्वयं सहायता समूहों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने, मंदिर परिसर से मेला स्थल की सड़क एवं अन्य सड़कों का निरीक्षण करने, मंच बनने के बाद विद्युत आपूर्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इससे पूर्व एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी ने सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए विगत वर्ष आयोजित मेले के आय व्यय विवरण की जानकारी दी। बैठक में बिजली, पानी, पार्किंग, साफ सफाई, प्रचार प्रसार, सुरक्षा व्यवस्था, जलपान व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, डीएफओ नरेंद्रनगर जीवन डगाड़े, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...