Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: आपदाग्रस्त क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा औपचारिकता मात्र है- राकेश राणा

31-07-2024 08:31 AM

 आपदा ग्रस्त क्षेत्र बुढाकेदार के लोग देखते रह गए मुख्यमंत्री की राह और मुख्यमंत्री जी बिनकखाल से हो गए फुर- राकेश राणा 

घनसली, टिहरी 

मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री का घनसाली आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा औपचारिकता मात्र रहा है, जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आपदा ग्रस्त क्षेत्र के प्रभावित लोगों की एक बड़ी उम्मीद थी कि प्रदेश के मुखिया आएंगे लोगों के दुःख दर्द को समझेंगे उनके विस्थापन की बात करेंगे लोग किस तरह से रह रहे हैं क्या खा रहे हैं उनके मवेशियों की स्थिति क्या है इस पर सबको ठीक तरीके से आस्वस्त करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री का यह दौरा मात्र खानापूर्ति रहा

मुख्यमंत्री जी तिंनगढ़ गांव गए जबकि थोड़ी दूरी पर तोली गांव था जहां पर आपदा में एक परिवार के दो लोगों की जान गई वहां जाना भी उचित नहीं समझा और आपदा ग्रस्त क्षेत्र बूढ़ा केदार के लोग तो उनकी राह देखते रहेंगे 

आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा केदार ,पिंस्वाड़ ,अगुंडा गयौलि कोट वीशन के लोग दैनिक खाद्य सामग्री के लिए तरस रहे क्योंकि वहां के सारे रास्ते बंद हो गए।

आपदा ग्रस्त क्षेत्र झाला में विगत 5 दिनों से दो मजदूर लापता है उनकी कोई शुद्ध लेने वाला नहीं है।

राहत शिविर में एक ही कमरे में 50-50 लोग रह रहे हैं आज पांचवे दिन बाद भी लोगों को बदलने के लिए कपड़े तक नसीब नहीं हुए। वहां के लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है इसलिए राज्य सरकार को बड़े स्तर पर उनकी मदद करनी चाहिए और अतिशीघ्र उनके विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...