Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: प्रज्ञा फाउंडेशन संस्थापक और डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने दी छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां।

03-12-2024 08:38 PM

नई टिहरी 

पंकज भट्ट- टिहरी जनपद में जिलाधिकारी का पदभार संभालने के बाद पिछले एक वर्ष से डीएम मयूर दीक्षित अपने उत्कृष्ट और जनहित कार्यों के लिए जाने जाते हैं वहीं उनकी पहल पर पत्नी प्रज्ञा दीक्षित द्वारा भी टिहरी जनपद में प्रज्ञा फाउंडेशन के माध्यम से अनेकों सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। शहर की स्वच्छता को लेकर हो य फिर आंगनबाड़ी केंद्र का हाल चाल से विद्यालयों में पठन पाठन से लेकर छात्राओं को जरूरी जानकारियों से अवगत करना अक्सर तमाम सामाजिक गतिविधियों में अपना समय व्यतीत करते रहते हैं।


मंगलवार को श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित) और संस्थापक प्रज्ञा फाउंडेशन ने जीजीआईसी बौराड़ी पहुंचकर छात्राओं को दी स्वास्थ्य और सैनेटरी वेस्ट का सही तरीके से निपटान करने संबंधी जानकरियां दी।


मंगलवार को श्रीमती दीक्षित ने गर्ल्स इण्टर कॉलेज बौराड़ी पहुंचकर कक्षा 9 से 12 वीं तक की छात्राओं से मिली।। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को सैनेटरी नैपकीन वितरित किए तथा नैपकीन का उपयोग करने के तरीके एवं उपयोग के बाद उसका निस्तारण करने सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैनेटरी नैपकीन का उपयोग करने के बाद घर-घर से कूडा एकत्रित वाहन पर नैपकीन वेस्ट निस्तारण हेतु अलग से व्यवस्था कर रखी है, इसलिए इस तरह के कूड़े को अलग करते हुए कूड़ा निस्तारण वाहन में डाले।  


उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए अपने भोजन में आयरन, प्रोटीन, वसा, विटामिन आदि पोषण वाली सामग्री शामिल करने, अपनी दिनचर्या निर्धारित करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही।

इस अवसर पर डीपीओ संजय गौरव सहित विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाप, पूनम नकोटी व छात्रांए उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi : रवांई घाटी में धूमधाम से मनाई गई मंगसीर की देवलांग।
Uttarakashi : रवांई घाटी में धूमधाम से मनाई गई मंगसीर की देवलांग। 04-12-2024 06:13 AM

जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...