ब्रेकिंग टिहरी गढ़वाल:- टीएचडीसी के सीएमडी आर के विश्नोई का निधन।
16-11-2025 11:56 AM
टिहरी :-
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी आरके विश्नोई का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया। जिससे टीएचडीसी परिवार सहित ऊर्जा क्षेत्र के संस्थानों में शोक गहरा शोक व्यक्त किया राजनीति क्षेत्र के लोगों ने भी सीएमडी विश्नोई के निधन पर दुख जताया है। निधन पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र का एक बड़ा स्तम्भ आज ढह गया है। टीएचडीसी को राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय फलक पर पहचाने दिलाने में इनका अहम योगदान रहा। नई टिहरी में मेडिकल कालेज निर्माण को लेकर भी उनका निरंतर सहयोग जारी रहा। पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, ब्लाक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल, प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी, घनसाली शक्ति लाल शाह ने सीएमडी विश्नोई के निधन पर दुख जताया है।