ताजा खबरें (Latest News)
जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...
नई टिहरी, घनसाली, थौलधार
पंकज भट्ट- प्रदेश के 12 जनपदों में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है जबकि जिला पंचायत अध्यक्षों को सरकार ने प्रशासक बना दिया है जिसे लेकर ग्राम प्रधानों ने भी सरकार से प्रधानों को प्रशासक बनाने की मांग की है, जिसे लेकर प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल के नेतृत्व में प्रधानों ने उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। वहीं विकासखंड थौलधार में निवर्तमान ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी थौलधार के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर छ: माह या जब तक पुन: पंचायतें गठित नहीं होती है, तब तक प्रशासक नियुक्त किया जाय। ज्ञात हो कि पिछले सफ्ताह ही सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया गया है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि ग्राम पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत की प्रथम कड़ी है लिहाजा निवर्तमान ग्राम प्रधानों को भी पंचायत राज अधिनियम शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रशासक नियुक्त किया जाय।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रविन्द्र राणा व दिनेश भजनियाल ने कहा कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन विगत एक वर्ष से त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है लेकिन सरकार के द्वारा केवल जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाकर जो सौतेला व्यवहार प्रदेश की संपूर्ण 520 जिला पंचायत सदस्यों, 95 क्षेत्र पंचायत एवं 7791 ग्राम प्रधानों के साथ किया है उसे संपूर्ण प्रदेश के जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान बेहद ही नाराज हैं, वहीं उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत है "एक देश, एक विधान, एक निशान " की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में "एक पंचायत में, दो विधान" की जो प्रथा लागू करी है वह बेहद ही निंदनीय है। इसलिए उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के सभी जनप्रतिनिधि पुनः निवेदन करते हैं कि राज्य सरकार अध्यादेश लाकर या पंचायती राज एक्ट में संशोधन कर इस सौतेले व्यवहार की प्रथा को समाप्त कर जिला पंचायत की तर्ज पर ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्यों को भी प्रशासक नियुक्त करें अन्यथा उत्तराखंड प्रदेश के संपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान 10000 प्रतिनिधि 5 तारीख को मुख्यमंत्री आवास कूच को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
ज्ञापन देने वालों में भिलंगना के उदय नेगी, पूरव सिंह रावत, अनूप सिंह, लक्ष्मी देवी, गुड्डी देवी, रेशमा, राजेश्वरी देवी, बुद्धि देवी और थौलधार के संदीप रावत, गब्बर नेगी, बुद्धि आर्य, विनोद भट्ट, दीवान पडियार, महावीर सेनवाल, भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...