Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
09-11-2025 10:17 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल।
घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज धोपड़धार की छात्रा हैं और अपनी मेहनत, लगन तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।
प्रिया रावत 11 से 15 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने प्रिया को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रिया जैसी बेटियां आज प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं और यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
प्रिया की सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे भिलंगना ब्लॉक में उत्सव जैसा माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रिया की मेहनत और लगन से यह साबित होता है कि गांव की बेटियां भी बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं।