ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर अधीक्षण अभियंता टिहरी ने विभिन्न मोटर मार्गों का निरीक्षण कर अधिकारियों को यातायात शुरू होने से पूर्व सड़कों को...




घनसाली: सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत पट्टी नैलचामी के ग्राम पंचायत जखन्याली में आयोजित बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याएं रखी साथ ही शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण का करने की मांग की सबसे अधिक मामला लघु सिंचाई विभाग से सामने आया आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों के निर्माण न होने से गांव के आधे से अधिक आबादी के खेत बंजर होने के कगार पर है। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा मनरेगा के तहत किए गए मजदूरों का भुगतान पिछले पांच माह से नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों ने सरकार से मजदूरों का भुगतान करने की मांग की है।
सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत बीते मंगलवार को ग्राम पंचायत जखन्याली में विभिन्न विभागों से आए अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याएं रखी जिसमें सबसे अधिक मुद्दे सिंचाई नेहरो की छाए रहे ग्रामीणों का कहना है। कि 31 जुलाई 2024 को आपदा के कारण ग्राम पंचायत की एक दर्जन से अधिक छोटी बड़ी नहरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन आपदा के आठ माह बाद भी एक भी नहर पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई पैसा नहीं दिया गया है।जिससे ग्राम पंचायत की आधे से अधिक संचित खेत अब बंजर होने के कगार पर है। लगातार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है ।ग्राम प्रधान / प्रशासक ऋषिता श्रीयाल ने बताया लघु सिंचाई विभाग को आपदा मद के तहत 11 नहरों का स्टेटमेंट बनाकर जिला जिला प्रशासन को भेजा गया था। लेकिन एक पर भी धन स्वीकृत नहीं हो पाया है। जबकि आपदा से सबसे अधिक नुकसान विकासखंड ग्राम पंचायत जखन्याली में हुआ है। ग्रामीण पुष्पा देवी, विमला देवी, शांति प्रसाद, पिंकी देवी, आदि लोगों का कहना है कि उनके द्वारा रोजगार गारंटी योजना के तहत चार महा पूर्व कार्य किया गया था लेकिन अभी तक मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे आप ग्रामीण मजदूरो का मनरेगा योजना से भरोसा उठने लग गया है।साथ ही गांव में अब कोई मनरेगा योजना के तहत कार्य करने को तैयार नहीं है। बैठक में बैसाखी देवी, पुष्पा देवी, प्रतिमा देवी, विजेश्वरी देवी,सविता देव,आदि महिलाओं ने कहा कि गांव में बैठक है। तो हर वर्ष होती है। और अधिकारी भी आते हैं। लेकिन आज तक किसी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है लोगों का कहना है कि गांव में पिछले तीन वर्ष पूर्व गांव की आम बैठक में दो दर्जन के करीब बीपीएल कार्ड राशन कार्ड धारकों का चयन किया गया था लेकिन अभी तक उन पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं ।उन्होंने जिला प्रशासन व खाद्यान्न विभाग से ग्राम पंचायत की आम बैठक में चयनित बीपीएल राशन कार्ड धारकों के कार्ड बनाने की मांग की है। नागरिक मंच के केपी सकलानी ने बैठक में कहा कि की ग्राम पंचायत गांव के वार्ड नंबर 4 के ऊपर दमय खंड ना में तोक में पूर्व में आए भूकंप के कारण बहुत बड़ी और चौड़ी दरार पड़ी हुई है जो की धीरे-धीरे चौड़ी होती जा रही है जिससे भविष्य में कभी भी गांव के आधा आबादी को खतरा हो सकता है उन्होंने उक्त जगह का प्रशासन से दुबारा से भू सर्वेक्षण करवाने की मांग की है। साथ ही गांव को जोड़ने के लिए नैलचमी गाढ़ पर एक स्टील गार्डन पुल निर्माण करवाने की मांग की है। बैठक में मौजूद भवानी दत्त चमोली ने कहा कि बारोड़ी घुरान गांव मोटर मार्ग को स्वीकृति मिले 10 वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक उसे पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।जो की बहुत ही निंदनीय विषय है ।उन्होंने प्रशासन से लोक निर्माण विभाग से शीघ्र ही सकारात्मक कार्य करने की मांग की है। इस मौके पर बैठक में मौजूद नोडल अधिकारी के रूप में आए पीएम जी यस वाई के अधिशासी अभियंता नौटियाल नेकहा कि भारत सरकार कहां की सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत गांव के काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर बैठक में हिस्सा लिया है जिसमें विभिन्न समस्याओं से लोगों ने अवगत कराया है जिसका समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित किया जाएगा और हर संभव ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा इस मौके वीपीडीवो प्रकाश गुस्साई,विनोद चमोली,शिव प्रसाद जोशी,दुर्गेश सेमवाल, जयवीर सिंह, मिया,किशन सिंह गहरवार,भगत सिंह गहरवार, संजय लाल,विनोद लाल, देवेश्वरी देवी,विपिन रमोला,परवीन रतूड़ी,मुकेश नौटियाल, आदि मौजूद रहें।
घनसाली:- चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर अधीक्षण अभियंता टिहरी ने विभिन्न मोटर मार्गों का निरीक्षण कर अधिकारियों को यातायात शुरू होने से पूर्व सड़कों को...