Tehri: घनसाली की तीन ग्रामीण सड़कों को हरी झंडी, 3.5 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।
20-06-2025 07:05 AM
घनसाली, भिलंगना ब्लॉक की तीन सड़कों के नव निर्माण की सरकार ने स्वीकृति दे दी है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। करीब 11 किमी लंबाई की इन सड़कों के लिए सरकार ने 10-10 हजार रुपये की टोकन मनी जारी की है।
घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता को आश्वासन दिया था कि सरकार बनने के बाद यहां सड़कों की सुविधा दी जाएगी। विधायक ने बताया कि वीरवार को सरकार ने तीन सड़कों के शासनादेश जारी किए हैं। बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत मथकुड़ी-पंगरियाणा से महरगांव-डारसिल तक 2.80 किमी लंबे मोटर मार्ग के लिए 90.45 लाख रुपये की धनराशि इस्टीमेट के सापेक्ष स्वीकृत की है। द्वितीय चरण की इस सड़क के स्टेज-1 का कार्य किया जाना है। विधायक ने बताया कि लसियालगांव से पनुणा-बछणगांव होते हुए पशु सेवा केंद्र तक 5 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 61 लाख 32 हजार रुपये और विनयखाल-भिगुन-दल्ला तक 2.75 किमी लंबी सड़क के लिए 91 लाख 26 हजार रुपये की धनराशि की स्वीकृति दी है। दोनों सड़कों का नव निर्माण किया जाना है। सड़कों की स्वीकृति मिलने पर निवर्तमान प्रमुख बसुमति घणाता, नगर पंचायत घनसाली के अध्यक्ष आनंद बिष्ट, चमियाला के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, अनूप बिष्ट, चंद्रमोहन नौटियाल, हयात कंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, विष्णु प्रसाद सेमवाल, दिनेश भजनियाल आदि ने विधायक और सरकार का आभार जताया है।