Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: जाखणीधार के लामरीधार में गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन।

04-02-2025 09:12 PM

टिहरी:  जनपद के जाखणीधार ब्लॉक स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लामरीधार में गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 

मंगलवार को जाखणीधार के रा विद्यालय लामरीधार में गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर श्रुति सिंह चिकित्साधिकारी ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मलासी द्वारा की गई। 

वहीं डा0 श्रुति सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को अपने भविष्य में बेहतर कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने पसंद के कैरियर चुनने की सलाह दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार द्वारा छात्रों को विविध कैरियर विषयों की जानकारी दी गई एवम उन्हे प्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शक्ति उमरियाल, केदार सिंह गुसाईं, विरेन्द्र सिंह असवाल, शिक्षिका सरिता रतूड़ी, सुषमा रावत मौजूद रहे और छात्र छात्राओं को अभिप्रेरित किया।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...