ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




घनसाली- बाल गंगा वन क्षेत्र में गुलदार की सूचना ने दहशत मचा दी, आनन-फानन में वन विभाग ने गस्त टीम भेजकर खोजबीन शुरू कर दी।
मंगलवार सुबह सुबह बालगंगा रेंज के गनगर गांव में गुलदार की सूचना ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया लोग अपने घरों में ही कैद हो गए , वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह गनगर गांव में गुलदार दिखने की सूचना मिली जिसे लेकर तत्काल टीम मौके पर भेजकर गस्त लगाई गई जबकि पटाखे फोड़कर और झाड़ियों के अंदर घुसकर भी गस्त लगाई गई लेकिन गुलदार का कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि विगत पिछले कई माह से बालगंगा रेंज के सभी क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान और रात्रि को गस्त लगाई जा रही है वहीं लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है।
इस दौरान वन दरोगा सुमेर चंद रमोला, धर्मेंद्र पंवार, अनिल सिंह, किशन नेगी, अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...