ताजा खबरें (Latest News)
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू क्षेत्र में इस वर्ष दैविक आपदा के कारण भारी तबाही मची जहां एक तरफ कई लोगों के आशियाने इस आपदा ने छीन लिए थे वहीं कई हैक्टेयर कृषि भूमि भी आपदा की भेंट चढ़ गई थी।
वहीं रविवार को हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज व माता मंगला के सहयोग से आपदा प्रभावित क्षेत्र भिलंग घाटी के विभिन्न गॉवों में त्रिपाल, कम्बल, छाते, गर्म वस्त्र,टोपी, ट्रैक सूट आदि वितरित किये गए।
पूर्व जिपंस व जिला नियोजन समिति के सदस्य केदार बर्थवाल ने बताया कि हंस फाउंडेशन विगत कई वर्षों से समाज के हितो में लगा है जबकि घनसाली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के दौरान भी हंस फाउंडेशन द्वारा लाखों रुपए की राहत सामग्री पहुंचाई गई वहीं ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हंस फाउंडेशन द्वारा भिलंग पट्टी के तमाम आपदा प्रभावित गांवों में पुनः राहत सामग्री भेजी गई है जिसमें गर्म वस्त्र आदि तमाम दैनिक उपयोगी सामान मिलने से लोगों ने हंस फाउंडेशन व भोले महाराज व माता मंगला का धन्यवाद किया है।
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...