Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: घनसाली में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती।

12-04-2025 11:34 PM

घनसाली:- टिहरी जनपद के घनसाली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिर घनसाली में पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर घनसाली हनुमान मंदिर में नगर के सैकड़ों भक्तजनों ने सम्मिलित होकर बजरंगबली जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

शाम 4 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

हनुमान मंदिर की सेविका अनीता बडोनी की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ प्रबुद्धजनों का विशेष सहयोग एवं प्रमुख योगदान रहा।

 संदीप चौरसिया, शंकर सिंह गुनसोला, मनोज रमोला, मदनमोहन बसलियाल, बेलीराम कंसवाल, केदार गुनसोला, उपेन्द्र मैठाणी, राजवीर राणा, पवनेश राणा, रेखा डंगवाल, वरिष्ठ पत्रकार तेजराम सेमवाल, दीपक उनियाल आदि लोगों के सहयोग से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने मंदिर में दैनिक भजन-कीर्तन एवं आरती हेतु नगर पंचायत की ओर से साउंड सिस्टम देने की बात कही है।

कार्यक्रम में अनीता बडोनी, सरिता उनियाल, श्रीमती रावत, व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र डंगवाल, लोकेन्द्र रावत, नीरज कंसवाल,श्री डबोला, मोहन गुसाईं, सतीष बधानी आदि तमाम लोग मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

योग व खेल को अपनाना है शत प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र को सफल बनाना है।
योग व खेल को अपनाना है शत प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र को सफल बनाना है। 13-04-2025 09:20 PM

उत्तरकाशी:- स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रकार से यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज स्वीप कार्यक्रम क...