ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

घनसाली - टिहरी डेम वन प्रभाग प्रथम के बालगंगा रेंज चमियाला में वर्षों से हरेला पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जहां एक तरफ डेम प्रभाग द्वारा तमाम गांवों में वनिकरण का कार्य किया जाता है वहीं बालगंगा रेंज दल्ला आरगढ़ में विगत वर्षों वृक्षारोपण का हरेला पर्व मनाया जाता है। डेम रेंज वन क्षेत्राधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल ने बताया कि बालगंगा रेंज के कई गांवों में टिहरी डेम रेंज प्रभाग प्रथम द्वारा वनीकरण का कार्य किया जा रहा है जहां पर तमाम प्रकार के फलदार और चारादार पेड़ पौधों को लगाया जाता है वहीं आरगढ़ पट्टी के दल्ला गांव में डेम प्रभाग और वन प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में वन पंचायत व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ग्रामीणों
द्वारा विगत वर्षों से अनेकों प्रजातियों के पेड़ पौधों का रोपण किया गया है जिससे अने वाले भविष्य में स्थानीय लोगों को पर्यावरण में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा जबकि इन पेड़ पौधों से स्थानीय लोगों को भी चारा फल इत्यादि का भी काफी फायदा मिलेगा, वहीं उन्होंने बताया कि आज तो सिर्फ हरेला की शुरुआत है जबकि एक महा तक रेंज के कई गांवों में पेड़ पौधों का रोपण किया जाएगा।
इस दौरान डेम रेंज प्रभाग वन क्षेत्राधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल, वन रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान, सुमेर कैंतुरा, उम्मेद सिंह, सारा रावत, सुखेश डंगवाल, भगवान सिंह बिष्ट, संदीप गुसाईं, विरेंद्र दत्त जोशी, रोशन नेगी, सरपंच विशेला देवी, उजाली देवी, पुरुषोत्तम नौटियाल, मेघना देवी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से बद्री प्रसाद सेमवाल, पूर्ण परमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...