ताजा खबरें (Latest News)

रूद्रप्रयाग: केदारघाटी अपनी विशिष्ट संस्कृति एवं धार्मिक परंपराओं के लिए विख्यात है। यहां की परंपराएं कई दृष्टियों में बेजोड़ भी हैं। स्थानीय जनमानस की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा जाख मेला उनमें एक है। इस मेले क...
जनपद के सभी 180 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
घनसाली :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत की 7वीं वर्षगॉठ पर जनपद के अतिदूरस्थ गॉव गेंवाली में स्वास्थ्य शिविर आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गेंवाली गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर 180 लोगों को लाभान्वित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा आयुष्मान भारत की वर्षगॉठ पर जनपद के सभी 180 आयुष्मान अरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो की गैर संचारी रोगो की जॉच गर्भवती महिलाओं की जॉच टीकाकरण एनिमिया टैस्टिग तथा किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य सलाह तथा निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। साथ ही बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर तोली में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को तैनात कर दिया गया है तथा दूरस्थ गॉव गैवाली में प्रत्येक माह 14 तारिक को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ग्रामसभा गेंवाली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने पर ग्राम वासियों तथा प्रशासक ग्राम प्रधान बचन सिंह रावत द्वारा जिला अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुये कहा कि प्रत्येक माह की 14 तारिक को स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने पर लोगो को बेहरत स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी व लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेगे। गॉव में स्वास्थ्य शिविर के दौरान डा0 अनुभव कुड़ियाल. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बिष्ट, ए.एन.एम. मिनाक्षी जखेडी विनोद मेहर मौजूद थे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्याम विजय के निर्देशानुसार जनपद के अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ऋषभ उनियाल व विवके बागडी के द्वारा भ्रमण किया गया।
रूद्रप्रयाग: केदारघाटी अपनी विशिष्ट संस्कृति एवं धार्मिक परंपराओं के लिए विख्यात है। यहां की परंपराएं कई दृष्टियों में बेजोड़ भी हैं। स्थानीय जनमानस की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा जाख मेला उनमें एक है। इस मेले क...