ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी
पंकज भट्ट - बीती मध्य रात्रि को बालगंगा तहसील के बूढाकेदार क्षेत्र में हुई भारी बारिश से बालगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ के चलते क्षेत्र में भवनों,कृषि भूमि,सड़को,पैदल रास्तों के साथ ही विद्युत लाइनों व सिंचाई गुलों को नुकसान पहुंचा है।मौके पर पहुंची प्रशाशन की टीम ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है।साथ ही लोगो को सतर्क रहने को कहा गया है। भारी बारिश से गुरुवार रात्रि को बालगंगा नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी से बूढ़ाकेदार क्षेत्र में जमकर तबाही मची है। रात को यदि लोग समय रहते घरों से सुरक्षित बाहर न निकलते तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। जानकारी के अनुसार जखाना, तोली, गेन्वाली आदि क्षेत्र में रात को जमकर बारिश हुई। जिससे बालगंगा नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। देखते ही देखते तोली गांव में ग्रामीणों के खेत, पुल और संपर्क मार्ग नदी के पानी से क्षतिग्रस्त हो गए। रात करीब 12 बजे बूढ़ाकेदार में भी बालगंगा का रौद्र रूप देखने को मिला। नदी का पानी सड़क किनारे गांव के तीन-चार घरों में घुस गया। ग्रामीण मन मोहन सिंह रावत के मकान के तीन कमरे, दुकान इसकी चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे उनका सामान सहित भारी नुकसान हो गया। इसके अलावा वंहा खेत सहित कई संपति को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि लोग समय रहते सुरक्षित स्थान पर आ गए। आपदा के कारण विनायखाल- तोली- गेन्वाली व बूढाकेदार - पिंसवाड मोटर मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए ।इसके साथ ही कई जगहों पर विद्युत लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है।बूढाकेदार कस्बे में स्थानीय निवासी मनमोहन रावत,संपूर्णानंद सेमवाल,देवी प्रसाद,सत्यनारायण ससेमवाल, एक सन्यासी की कुटिया,भूपेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह ,कुंवर सिंह के भवनों को क्षति पहुंची है।साथ ही पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी का घराट भी आपदा की भेंट चढ़ गया।शुक्रवार तड़के एस डी एम डॉ अपूर्वा सिंह, नायब तहसीलदार बिरम सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पंहुचे।तथा इधर डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को नदी किनारे न जाने दें। प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर आकलन रिपोर्ट तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए है।
वहीं विगत दिनों से अस्वस्थ चल रहे घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, वहीं क्षेत्र की आपदा से सूचना मिलने पर विधायक शक्ति लाल शाह ने प्रशासन को मौके पर मौजूद रहने की हिदायत दी और आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है, उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की भी देरी नहीं होनी चाहिए।
वहीं स्थानीय समाजसेवी हिम्मत रौतेला ने एसडीएम से क्षेत्र में पटवारी ना होने से स्थानीय लोगों को रही समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि एक तरफ घनसाली विधानसभा का बूढ़ा केदार क्षेत्र आपदा से जूझ रहा है वहीं विगत दिनों से क्षेत्र में पटवारी न होने से स्थानीय लोगों में काफी परेशान है, जिसे लेकर उपजिलाधिकारी ने अतिशीघ्र व्यवस्था करने की बात कही। वहीं पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दौरा करते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त किया है।
वहीं क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान सिंचाई और लोक निर्माण विभाग को हुआ है, जिसमें सिंचाई विभाग को 1 करोड़ के लगभग, लोक निर्माण विभाग की 08 से 09 सौ मीटर सड़क आपदा की भेंट चढ़ी है, जबकि पीएमजेएसवाई 70 लाख के लगभग नुकसान हुआ, जबकि कई हेक्टेयर कृषि भूमि भी आपदा की चपेट में आ गई है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ अपूर्वा सिंह, तहसीलदार हरीश जोशी, नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, कानूनगो दिनेश नाथ, मोहन लाल बडोनी सहित रेखीय एवं इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता अरुण कुमार, कनिष्ठ अभियंता गब्बर सिंह पंवार, सिंचाई से सचिन सेनी, उद्यान विभाग से मनीष पंवार, कृषि से प्रमोद कोठियाल, ग्राम प्रधान सनोप राणा, स्थानीय भूपेंद्र नेगी, हिम्मत रौतेला, राजपाल पंवार, विशन सिंह, नरेन्द्र चौहान आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...