ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राइका केपार्स बासर में विद्यालय ग्राउंड की दीवार तेज बारिश के कारण धराशाई हो गई, गनीमत रही कि शुक्रवार को अवकाश होने से आस पास बच्चे नहीं थे।
टिहरी जनपद के अधिकांश हिस्सों में दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण एक तरफ जन जीवन अस्त-व्यस्त है वहीं दूसरी ओर भूस्खलन और भू-धंसाव की सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है। गुरुवार से जारी तेज बारिश के कारण बासर पट्टी के राइका केपार्स बासर में विद्यालय भवन के आगे की दीवार भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि तेज बारिश के चलते डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद में पहले ही अवकाश घोषित कर रखा था, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। ग्राम प्रधान ममता देवी ने बताया कि तेज बारिश के चलते इंटर कालेज भवन के आगे की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है जबकि इसके ठीक नीचे गांव का प्राथमिक विद्यालय है जिसमें काफी पत्थर और मलवा चला गया है वहीं इसके ठीक नीचे भगत सिंह और प्रीतम सिंह के घर के लिए खतरा पैदा हो गया है। वहीं ग्रामीण प्यार लाल के घर के आगे का खलिहान पर भी भूस्खलन हो गया जिससे उन्हें भी काफी नुकसान हुआ और घर के साथ साथ अन्य ग्रामीणों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि बालगंगा तहसील क्षेत्र में बुधवार देर रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन की सूचनाएं प्राप्त हो रही है जबकि केपार्स गांव में विद्यालय भवन के आगे की दीवार और ग्रामीण के घर के आगे की दीवार ढहने की सूचना मिली है, स्थलीय निरीक्षण के लिए राजस्व उपनिरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है।
वहीं भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में 24 घंटे से अधिक समय से हो रही जोरदार बारिश के बाद भूस्खलन से शुक्रवार को घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर सुलदार भाग धोपड़धार के पास सड़क के ऊपर से भारी पहाड़ खिसक गया जिस कारण घुत्तू घनसाली मोटर् मार्ग बाधित हो गया है, लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि ऊपर से काफी पत्थर आ रहे हैं जिस कारण जेसीबी काम नहीं कर पा रही है, जैसे ही पत्थरों का आना बंद होगा यातायात के लिए मार्ग खोला जाएगा।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...