Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: राइका गलियाखेत में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस।

15-09-2024 06:51 AM

पंकज भट्ट - शनिवार को  न.सिं.पो.रा.इ.का. गलियाखेत (भदूरा), प्रतापनगर,टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड  में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । हिंदी भाषा में विद्यार्थियों की रुचि उत्पन्न करने के लिए  विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता,सुलेख प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,कविता गायन प्रतियोगिता,कविता लेखन प्रतियोगिता,कला प्रतियोगिता(पोस्टर निर्माण) आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने  बढ़-चढकर प्रतिभाग किया । 

(१)सुलेख प्रतियोगिता में आयुष उमरियाल कक्षा ७ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , कु.मिष्टी कक्षा ८ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,दिव्यांशु कक्षा ६ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

(२)निबन्ध प्रतियोगिता में लक्की कक्षा ९ के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , कु.साधना रावत कक्षा १२ की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कु. प्रीति पोखरियाल कक्षा ९ की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

(३)भाषण प्रतियोगिता में कु. रंजिता कक्षा १० प्रथम, कु. राधिका कक्षा १० द्वितीय एवं कु. शर्मिला कक्षा १० ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

(४)कविता गायन प्रतियोगिता में कु.सरिता कक्षा ११ प्रथम, कु.सरस्वती कक्षा १० द्वितीय, कु. दीपिका कक्षा ८ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

(५)कविता लेखन प्रतियोगिता में कु.साधना रावत कक्षा १२ प्रथम, कु.दीपिका पोखरियाल कक्षा १२ द्वितीय, कु.साधना कक्षा ९ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

(६)कला प्रतियोगिता (पोस्टर निर्माण) में कु.सरिता कक्षा ११ ने प्रथम, कु.साधना कक्षा १२ ने द्वितीय, कु.रुषना कक्षा ९ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए । उत्तराखंड विद्यालयी बोर्ड परीक्षा २०२३-२४ हिन्दी विषय में ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली निम्न छात्राओं को भी प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया–

कु. अम्बिका 96 प्रतिशत

कु. अमीषा 91 प्रतिशत

कु. अंशिका 91 प्रतिशत

कु. दीपिका  92 प्रतिशत

कु. ज्योति    91 प्रतिशत

कु. कविता   92 प्रतिशत 

कु.  सरिता   94 प्रतिशत

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें हिन्दी भाषा को अपने जीवन में उतारना चाहिए साथ ही हिंदी बोलते हुए गर्व होना चाहिए । कार्यक्रम का सफल संचालन नीरज पैन्यूली प्रवक्ता संस्कृत ने किया। कार्यक्रम में में ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, सुरेश सिंह रावत, शिवकुमार, प्रमेश कुमार, बिजेन्द्र रावत, दीपक चौहान, उदय, अरविन्द, सचिन राणा, स्मिता पंवार, पूजा सारज्यूली , सुश्री नैना, महादेव खंडूड़ी, अमित व्यास, विमल किशोर बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...