Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: चारधाम यात्रा व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत घनसाली में अहम बैठक।

28-04-2025 08:07 PM


घनसाली, पंकज भट्ट:- चारधाम यात्रा को सुचारू संचालित करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय घनसाली में पुलिस व संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे जाम से निपटने एवम बाजार में स्वच्छता, बिजली, पेयजल एवम सड़क पर चर्चा की गई।

सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र में यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी संबंधित विभागों को व्यवस्था दुरस्त करनी है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क को वनवे करने ,सड़क पर खड़े अनावश्यक वाहनों को हटाने तथा दुकानदारों द्वारा सामान सड़क पर न लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया जाएगा तथा वहां पर बसों को खड़ा किया जाएगा।इसके लिए वाहन स्वामियों को हटाने के लिए कहा गया है अगर नियत समय पर वाहनों को पार्किंग से नही हटाया गया तो ऐसे वाहनों का चालान काटा जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने प्रशासन से बाजार में बंद पड़े शौचालयों को शुरू करने को कहा।साथ ही लोक निर्माण विभाग से नालियों की सफाई करने व सड़क पर जगह जगह पड़े मलबे को हटाने को कहा। सभाषदो ने सभी वार्डो में पेयजल की किल्लत से अवगत कराया तथा शीघ्र पेयजल आपर्ति सुचारू करने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष डा नरेंद्र डंगवाल ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए फेरी लगाने वालों को गांवों में जाने की इजाजत न देने की पुलिस से मांग की, साथ ही ओवर स्पीड व नशे की हालत में वाहन चलाने वालो पर सख्त कार्यवाही की मांग की।बैठक में तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा, लोक निर्माण विभाग के ए ई महक सिंह सैनी, अवर अभियंता सुमित गुनसोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष राजीव गुसाई, सभाषद गोविंद बडोनी, विनय राणा, विजय राणा, मोनिका सेमवाल, प्रियंका कुमांई, आशीष शाह, महेंद्र सहित पेयजल व यातायात के कर्मचारी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

एक साल बाद भी नहीं हो पाया यमुनोत्री घाटों का पुनर्निर्माण, समाजसेवी महाबीर पंवार ने उठाए सरकार की कार्यशैली पर सवाल।
एक साल बाद भी नहीं हो पाया यमुनोत्री घाटों का पुनर्निर्माण, समाजसेवी महाबीर पंवार ने उठाए सरकार की कार्यशैली पर सवाल। 28-04-2025 09:28 PM

उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी - चारधाम यात्रा के आगाज में सिर्फ चंद घंटे रह गए हैं जबकि पिछले वर्ष आई आपदा से क्षतिग्रस्त परिस्थितियों का पुनर्निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारध...