ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
लम्बगांव, टिहरी
टिहरी जनपद के प्रतापनगर स्थित फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लम्बगांव में गुरुवार को राष्ट्रीय उधमिता एवं कौशल विकास केंद्र द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए बूट कैंप का आयोजन किया गया। बूट कैंप का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo योगेश कुमार शर्मा ने कहा वर्तमान समय विकास का मार्ग उधमिता के बिना संभव नहीं भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. उधमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री विनय यादव (उद्यमिता विकास केंद्र अहमदाबाद) रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को निज स्थानीय उत्पादों एवं निज उद्यमिता को लेकर प्रशिक्षण एवं परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम का समन्वय महाविद्यालय के उद्यमिता विकास नोडल अधिकारी डॉo तरुण मोहन ने बताया सरकार द्वारा यह कौशल प्रशिक्षण छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए नहीं बल्कि स्वरोजगार जोड़ने के लिए दिया जाएगा ताकि कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा नौकरी नहीं बल्कि स्वरोजगार कर सके सहायक नोडल अधिकारी बलबीर चौहान, डॉo भरत सिंह राणा डॉo विपिन कुमार शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉo शुभम उनियाल ने किया कार्यक्रम में डॉo विजय राणा, अजीत सिंह राणा, मयनी चौधरी, डॉo धनेश उनियाल आदि उपस्थित रहे.
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...