Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी जनपद के सीमांत गांव गंगी में हंस फाऊंडेशन का सेवा सम्मान कार्यक्रम, घनसाली के प्रबुद्धजनों का नशा मुक्ति जनजागरूकता, शैक्षिक समिति द्वारा कवि सम्मेलन

30-04-2022 05:07 PM

घनसाली, टिहरी

टिहरी जनपद के सीमांत गांव गंगी में  हंस फाऊंडेशन ने बच्चों को कापियां बांटी तो बुजुर्गों और महिलाओं को वस्त्र वितरण किये जबकि घनसाली के प्रबुद्धजनों ने कवि सम्मेलन करके कार्यक्रम में लगाए चार चांद।

 देश विदेश में जन सेवा के लिए जानी जाने वाली संस्था हंस फाऊंडेशन ने टिहरी जनपद के सूदूरवर्ती सीमांत गांव गंगी में सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय और हाई स्कूल के बच्चों कापियां बांटी जिसके बाद हंस फाऊंडेशन द्वारा स्वस्थ्य कैंप का आयोजन किया गया और ग्रामीणों को चश्मे, दवाई और छड़ी वितरित की गई, गंगी में अत्यधिक सर्दी होने के कारण ग्रामीणों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में घनसाली के प्रबुद्धजनों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने नशा मुक्ति, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य पर कविता पाठ किया।सीमांत गांव गंगी में प्रखर कवि बेलीराम कंसवाल ने पर्यावरण और प्रदूषण से जुड़ी कविता पड़ते हुए सुबेर देहरादून म घुगुती न नींद विजाली,रंग माँ पड़ी भांग,कवित्री रेखा डंगवाल, ने बालिका शिक्षा पर कविता पढ़ी ,कवित्री रवीना ने पुरुष समाज व बेटी की समाज के अंतर में   बेटी बचाओ पर पाठ किया ।दीपक रतूड़ी ने शराब पर पर व्यंग करते हुए कहा दारू चली अब ये गढ़वाल माँ ।तथा शराब के प्रचलन की रोक लगाने का आह्वान किया ।

  गंगी गांव के बचन सिंह ने पर्यावरण पर प्राकर्तिक ताल बुग्याल के संरक्षण व गीता पाठ के साथ कविता पाठ भी किया। नशा मुक्ति समिति के अध्यक्ष केशर सिंह रावत ने कहा कि सरकार गांव गांव घर घर मे शराब के ठेके खोलने का काम कर रही है सभी लोगों को शराब का विरोध  करना चाहिए। समिति के महामंत्री  आरबी सिंह ने गंगी की सामाजिक जीवन व पहनावे को बरकरार रखने व बच्चों की शिक्षा  का आह्वान किया है।   मनोज रमोला ने नदियो के सौन्दर्य व हिमालय की पवित्रता को उकेरा है। इस अवसर पर डॉ0 मुकेश नैथानी, लोकेंद्र जोशी,जलकुमार सैनी, शैलेन्द्र गैरोला, सुनील परमार,विपिन भट्ट, परमार देशराज बिष्ट, कमल नयन नौटियाल, केदार बर्थ्वाल, रजनीश नोटियाल,  जय कृष्ण, प्रशांत जुगरान, नीरज भंडारी, शौकिन भंडारी, धर्मसिंह रावत, वीर सिंह आदि शामिल थे।संचालन मनोज रमोला ने किया।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...