Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

16-08-2022 01:13 AM

टिहरी:- 

    देश में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, वहीं टिहरी जनपद के विभिन्न स्थानों पर भी आजादी का जश्न मनाया । जहां पूरा हिंदुस्तान आजादी के जश्न में डूब रखा है वहीं हर कोई जाति धर्म से हटकर इस जश्न को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। वहीं टिहरी जनपद के सुगम से लेकर दुर्गम क्षेत्रों में भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । सुबह उठकर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई, तमाम विद्यालयों से लेकर विभागों और संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को याद किया गया । जनपद मुख्यालय पर जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तो अन्य कार्यालयों में भी मुख्य अधिकारीयों द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 

    वहीं टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा बोराडी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, इस दौरान तमाम विभागों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की गई। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि आजादी के समय तत्कालीन टिहरी राज्य का भी देश की आजादी में अहम योगदान रहा है यहां से 14 हजार लोगो ने भाग लेकर अपने वर्तमान की कुर्बानी देते हुए हमारे भविष्य की रक्षा की है, अब हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उनकी भावनाओं की रक्षा करें।

    वहीं जनपद के घनसाली क्षेत्र में भी तमाम जगहों पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न देखने को मिला जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने मथकुड़ी इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कर छात्र छात्राओं के साथ आज़ादी का जश्न मनाया तो क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने ठेला नैलचामी इंटर कॉलेज में में ध्वजारोहण के बाद चमियाला इंटर कालेज में विद्यालय परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस पर मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने उत्तराखंड आंदोलन के नायक स्व0 इंद्रमणि बडोनी के पैतृक गांव अखोड़ी स्थिति इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। वहीं वन विभाग द्वारा अनोखे अंदाज में ग्रामीणों के साथ वनों में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया गया । वहीं विकास खंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी कार्यलय पर भी कार्यकत्रियों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...