Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी जनपद की ये सड़कें हैं बंद, जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की लोगों से ये अपील।

26-07-2022 02:14 AM

नई टिहरी :- 

  जिला आपदा परिचालन केन्द्र टिहरी गढ़वाल से प्राप्त सायं 05 बजे की जानकारी के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में विद्युत व्यवस्था सुचारू है। जनपद में 01 राज्य मार्ग व 08 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। सभी मोटर मार्गों के सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है। इनमें राज्य मार्ग 69 लम्बगांव-मोटना, रजाखेत-घनसाली मार्ग किमी 2 में वाशआउट होने से अवरुद्ध, ग्रामीण मार्ग मरोड़ा-बनाली-कुण्ड किमी 6 में वॉशआउट से अवरुद्ध तथा यहां पर पुल निर्माण होना है, ग्रामीण मार्ग इठारना-कुखई किमी 6 व 7 में मलवे से अवरुद्ध, ग्रामीण मार्ग झाला- कोटी किमी 1 में वॉशआउट होने से अवरुद्ध, आर के के मार्ग से रगड़ गांव ग्रामीण मार्ग किमी 4 से 8 तक अवरुद्ध, ग्रामीण मार्ग भरपूर-टौल- बोठ- खरसाडी किमी 9 से 11 में मलवा आने से अवरुद्ध, ग्रामीण मोटर मार्ग गूलर-सालब-भगवासेरा किमी 6 व 7 में मलवा आने से अवरुद्ध, ग्रामीण मार्ग चल्ड गांव-कुखई किमी 1 में मलवे से अवरुद्ध, ग्रामीण मोटर मार्ग सिरखोली-गोदड़ी-क्यारकी किमी 12 में मलवा आने से अवरुद्ध है। 

    वहीं जिला आपदा प्रबंधन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कृपया जनपद क्षेत्रान्तर्गत किसी भी दैवीय आपदा, घटना, दुर्घटना, मार्ग अवरुद्ध, क्षति की सूचना तत्काल जिला आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल के इन दूरभाष नबरों पर देने की कृपा करें।

01376-234793, 01376-233433, 9456533332, 8126268098, 7465809009, 7983340807


ताजा खबरें (Latest News)

Breaking news: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का एक बार फिर बढ़ा कार्यकाल।
Breaking news: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का एक बार फिर बढ़ा कार्यकाल। 28-09-2024 05:37 PM

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का एक बार फिर बढ़ा कार्यकाल 6 महीने के लिए फिर मिला सेवा विस्तारइससे पहले भी उनको 6 महीने के लिए दिया गया था सेवा विस्तार31 जनवरी 2024 में होना था मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सेवानिर्वितउसे समय ...