ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली, टिहरी:- भिलगंना रेंज के अन्तर्गत विगत चार माह से मानव क्षति करने वाला और दहशत का कारण बना चिन्हित गुलदार को ग्राम भौंडगांव के समीप स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से विभागीय कर्मचारियों क...
टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी जनपद में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपित किये गए और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया।
हरेला पर्व के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित पिकनिक स्थल नई टिहरी में भी वन विभाग के तत्वाधान में वृक्ष लगाएं व बचाएं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूडी, डीएफओ टिहरी डिवीज़न वी.के. सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजाति के फलदार, औषिधीय एवं चारापत्ती वाले पौधे रोपित किये गए। क्षेत्रीय विधायक द्वारा बुरांश का पौधा, जिलाधिकारी द्वारा पदम का तथा सीडीओ द्वारा तिमला का पौधा रोपित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपने घर के आसपास अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ ही उनका संरक्षण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
वहीं जनपद के भिलंगना विकास खंड स्थित उत्तराखंड के गांधी स्व० इंद्रमणि बडोनी के पैतृक गांव अखोड़ी में ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया, जबकि जनपद के सभी क्षेत्रों में वन विभाग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया।
वहीं घनसाली के नैलचामी स्थित वन विभाग गेस्ट हाउस में टिहरी जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, ज़िला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, मंडल अध्यक्ष दिनेश गुसाई, वन विभाग के क्षेत्र अधिकारी नौटियाल आदि सेंकड़ों लोगों ने वृक्षारोपण कर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया।
घनसाली, टिहरी:- भिलगंना रेंज के अन्तर्गत विगत चार माह से मानव क्षति करने वाला और दहशत का कारण बना चिन्हित गुलदार को ग्राम भौंडगांव के समीप स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से विभागीय कर्मचारियों क...