Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी- पेपरलैस बनाने की दिशा में कार्य करते हुए ई-ऑफिस प्रणाली की शुरूआत ।

07-05-2022 04:18 AM

नई टिहरी

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल द्वारा आज अपने कार्यालय में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य प्रारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस के माध्यम से विभागों में संचालित योजनाएं तथा विधायक निधि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना तथा समस्त प्रशासनिक कार्य संबंधी पत्रावलियां त्वरित व पारदर्शी ई-ऑफिस प्रणाली से संपादित की जाएंगी।

विभागों को पेपरलैस बनाने की दिशा में कार्य करते हुए ई-ऑफिस प्रणाली की शुरूआत की गई है। ई-ऑफिस प्रणाली पर काम करने के लिए एक-एक नोडल अधिकारी व एक-एक मास्टर ट्रेनर होंगे। मास्टर ट्रेनर अपने विभाग के कार्यालय में स्थित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी ई-ऑफिस प्रणाली व फाइल की मूवमेंट करने के लिए फाइल क्रिएट करने, रिसीट करने तथा सेंड करने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी देंगे तथा फाइल की मूवमेंट हर प्रकार से ई-ऑफिस के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करेंगे। फाइल की मूवमेंट से संबंधित कार्य कर रहे अधिकारी/कर्मचारी अपने यूजर आईडी व पासवर्ड को भी सुरक्षित रखेंगे।



ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए।
Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए। 21-11-2024 06:36 PM

घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...