ब्रेकिंग:- टिहरी झील से बरामद हुआ लापता छात्र का शव।
22-09-2022 03:26 AM
नई टिहरी:-
टिहरी से दुःखद खबर आ रही है, यहां झील से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। एसडीआरएफ निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि sdrf डीप डायविंग टीम ने टिहरी झील से कोटी कॉलोनी घाट के पास से एक बच्चे का शव बरामद किया है। दूसरे की तलाश जारी है। बच्चे की शिनाख्त की जा रही है। अभी नई टिहरी से 2 बच्चे गुमशुदा हो गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
3 दिनों से गायब चल रहे आल सेंटस कान्वेंट स्कूल नई टिहरी के दो छात्रों में एक छात्र आकाश कंडवाल का शव टिहरी झील से बरामद हो गया है। दूसरे छात्र रक्षित पंवार की खोजबीन जारी। मृतक छात्र ने एक पत्र लिखा था, जिसमें आई लव यू मॉम लिखा है। दूसरे की तलाश जारी है।