Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी के भिगुन गांव में ग्रामोउत्सव कार्यक्रम कार्याक्रम का समापन

12-06-2022 11:47 AM

घनसाली, टिहरी:-

विकासखण्ड भिलंगना के सीमांत क्षेत्र पट्टी थाती कठूड (बूढ़ाकेदार) के भिगुन गांव ने की अनूठी पहल गौरी शंकर मंदिर भिगुन मे भव्य नव मंदिर निर्माण के साथ ग्रामोत्सव कार्यक्रम मे एेतिहासिक एवं प्रेणादायक पांच दिवसीय कार्यक्रम किया गया जिसमे मूर्ति प्रतिष्ठा के साथ धियाणीयों को भी अपने गांव (मैत) आने हेतु आमंत्रित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कलस यात्रा के साथ प्रारम्भ किया गया प्रथम दिवस में मा विधायक जी का भब्य स्वागत एवं प्रवासियों का भिगुन मे आतिथ्य सत्कार ग्रामवासियो द्वारा किया गया मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूर्णतः सनातन संस्कृति एवं विधि विधान जलादि, फलादि अन्नादिवास के साथ वैदिक मंत्रोचारण से मूर्ति प्रतिष्ठित की गयी कार्यक्रम को सामाजिक सहयोग के आधार पर व्यापक बनाने हेतु सभी धियाणी एवं दामाद जनो को विशेष आमंत्रित न्योता किया गया और कार्यक्रम के अंतिम पंचम दिवस मे धियाणीयों को स्मृति चिन्ह, (मंदिर एवं देवता की फोटो )एवं माला, भैरु बाबा का प्रिय अस्त्र टिमरू दंड 

 देवता के चावल( जून्दियाल ) शॉल भेंट व इष्ट देवता के आशीर्वाद और उत्तराण्ड की पौराणिक परम्परा के साथ कंडा अर्सा कलियो के साथ बहिनों (धियाणियो )को विदा किया गया। युवक मंगल दल भिगुन आगामी वर्ष ग्रामोत्सव कार्यक्रम को बडा रूप देने हेतु सभी ग्रामवासी प्रयासरत रहने को कहा और प्रवासी एवं अप्रवासी बहिने अपने मैती देवता के आशीर्वाद हेतु सदैव आते रहेंगे। 

    वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता को कवि विष्णु प्रसाद सेमवाल ने गांव में स्ट्रीट लाइट और जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है, शुभारंभ के अवसर पर विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, जयेंद्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, रामकुमार कठैत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।  


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...