ताजा खबरें (Latest News)

वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी की फेसबुक वाल से हाल ही में ऋषिकेश के मेयर चुने गए शम्भू पासवान का दावा है कि वह टिहरी बाँध के विस्थापित हैं और इस आधार पर ही उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनवाया। शम्भू ने अपने न...

घनसाली:-
देर रात्रि को हुई बारिश ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में तबाही मचाई है, वहीं जनपद के नैलचामी क्षेत्र में भी जोरदार मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। ग्रामीण आनंद बिष्ट और कपिल बडोनी ने बताया कि नैलचामी के मंदार गांव के ऊपरी क्षेत्र में अतिबृष्टि होने से गनाबांज गदेरे में पानी के अत्यधिक बहाव से सड़क मार्ग पर मलवा आना से यातायात बाधित हो गया जबकि पेयजल योजना भी ध्वस्त हो गई अन्य किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं।
Breaking news: देर रात्रि को सर खेत रायपुर में फटा बादल। कई फंसे लोगों को SDRF ने निकाला सुरक्षित
जबकि नैलचामा गाढ़ का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। वहीं जखन्याली गांव के पास पहाड़ी से मलवा आने से घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग बाधित हुआ है तो पांवली के पास सड़क पर पेड़ गिरने से भी यातायात बाधित हो गया है।भेलगड़ी मोटर मार्ग भी पंडोली के पास अवरुद्ध बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी की फेसबुक वाल से हाल ही में ऋषिकेश के मेयर चुने गए शम्भू पासवान का दावा है कि वह टिहरी बाँध के विस्थापित हैं और इस आधार पर ही उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनवाया। शम्भू ने अपने न...