Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी,थौलधार में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही आवासीय भवनों सहित आंगन चौक व खेतों को भारी नुकसान

21-08-2022 02:13 AM

टिहरी:-

    जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड थौलधार में कल देर रात्रि से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई घरों के क्षतिग्रस्त होने के साथ कई आंगन चौक की दीवारें टूट गई। नगुण पट्टी के अति पिछड़े क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंजखेत में विकलांग मीना देवी तथा ग्राम कोटी महरुकी के बलबीर लाल का आंगनचौक व गरीब विजयपाल सिंह एक आवासीय भवन भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही मंजखेत गांव के प्रताप सिंह के मकान का आंगन चौक क्षतिग्रस्त हो गया, ग्राम मंजखेत, थिरानी के कई तोकों के पैदल संपर्क मार्ग, पुलिया, सिंचाई गूल, जल संरक्षण टैंक व कई खेत भी आपदा की जद में आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम पंचायत मंजखेत के ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने क्षेत्र के आपदा ग्रस्त इलाकों का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों को प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता दिलाने हेतु जिला व तहसील प्रशासन से मौका मुआयना करवाकर शीघ्र सहायता दिलाने की मांग की।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...