Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री नेशनल हाइवे पर भूस्खलन, 10 परिवार खतरे की जद में

15-09-2025 07:25 AM

टिहरी गढ़वाल : 

टिहरी गढ़वाल जनपद में बीती देर रात ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री नेशनल हाइवे पर उपलि आमसेरा के पास भारी भूस्खलन हुआ। अचानक हुए इस हादसे से आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। भूस्खलन के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पानी आ गया, जिससे यातायात ठप हो गया है।

जानकारी के अनुसार, भूस्खलन से सड़क किनारे बसे करीब 10 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। कई घरों के अंदर मलबा और पानी घुस जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय हुए इस भूस्खलन के बाद लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...