Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: आदमखोर गुलदार ने हिंदाव में एक और मासूम को निवाला बनाया!

20-10-2024 09:24 PM

घनसाली:- भिलंगना रेंज के पट्टी हिंदाव के ग्राम पंचायत कोट के महरगांव में मासूम बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। जिस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग व पुलिस की टीमें प्रशासन द्वारा क्षेत्र में तैनात की गई है। 

शनिवार शाम चार बजे साक्षी पुत्री विक्रम सिंह कैंतुरा उम्र 13 वर्ष अपने घर के पास गौशाला में भाई के साथ जा ही रही थी कि रास्ते में घात लगाए गुलदार द्वारा हमला कर मार दिया गया, गुलदार के हमले को देखते हुए साथ में चल रहे भाई शुभम ने शौर मचाया गुलदार उसके पीछे दौड़ गया बमुश्किल दूसरे घर में छलांग लगा कर उसने अपनी जानी बचाई , बाद में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए तब तक गुलदार मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीमें घटना स्थल पर तैनात हो गई। वन रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है जिसको देखते हुए फोरेस्ट की 22 गार्डों की टीमें लगाई गई है, वहीं आदमखोर गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए 20 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और 06 टीमें बनाई गई है साथ ही महरगांव में ड्रोन से भी गुलदार की निगरानी रखी जा रही है जबकि गांव में पुलिस की दो टीमें तैनात की गई है।

गुलदार द्वारा बच्चों को निवाला बनाए जाने पर क्षेत्र के गांव में दहशत का माहौल बना पैदा हो गया है, घटना को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा पूर्वालगांव, भौंडगांव, महरगांव, आदि प्राथमिक विद्यालयों में चार दिनों तक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। उधर ग्रामीण बाघ की डर से सूर्यास्त से पहले अपने घरों में कैद हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गांव में एक गुलदार नहीं है बल्कि तीन-चार गुलदार हैं जो आदमखोर हो रखे हैं ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, कुंवर सिंह रावत, पूर्व जिपंस दिनेश लाल, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, विरेन्द्र घणाता, प्रवल सिंह, विक्रम घणाता, मित्रानंद नैथाणी, मोर सिंह, मानवेन्द्र आदि लोगों ने वन विभाग से शीघ्र गुलदार को ढेर करने की मांग की है। वहीं ग्राम प्रधान पूजा देवी ने कहा कि वन विभाग अच्छे शूटरों को तैनात करे जिनसे आदमखोर गुलदार ढेर हो जाए और गुलदार के भय से क्षेत्र में बने दहशत के माहौल को कम करने के लिए क्षेत्र में अच्छे फोरेस्ट गार्डों की नियुक्ति की जाए, वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को इसे ढेर करने वाले के लिए इनाम रखना चाहिए जिससे जल्द से जल्द ये आदमखोर गुलदार मारा जाए। 

हिंदाव में चार माह में तीन मासूमों को निवाला बना चुका गुलदार।

 पट्टी हिंदाव के तीन गांव में चार माह में आदमखोर गुलदार ने तीन मासूमों को अपना निवाला बना दिया है जिसके खौफ से ग्रामीण के अंदर बच्चों और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो गई है।

विगत चार माह के अंतर्गत ग्राम पंचायत भौडगांव में 22 जुलाई को 9 वर्षीय पूनम पुत्री रुकम सिंह को गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था 29 सितंबर को पुर्वालगांव में 04 वर्षीय राजकुमार पर भी गुलदार द्वारा घात लगाकर आंगन में खेलते हुए उठा ले गया जबकि 19 अक्टूबर को साक्षी पुत्री विक्रम सिंह कैंतुरा 13 वर्षीय को भी गुलदार घर के पास गौशाला में जाते हुए हमला कर मार गिराया गया साक्षी के साथ चल रहे उसके भाई शुभम पर भी गुलदार द्वारा हमला करने के लिए छलांग लगाई गई लेकिन गनिमत रही कि उसने पास के दूसरे घर में छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। गुलदार द्वारा मासूमों को अपना निवाला बनाने से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं जबकि सोमवार से ग्रह परीक्षाएं हैं ऐसे में ग्रामीणों के सामने अपनी पाल्यों को परीक्षा कैसे दिलाएंगे उनके सामने बड़ा संकट पैदा हो गया। हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा चार प्राथमिक विद्यालयों में चार दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिये गए हैं लेकिन माध्यमिक स्कूल खुले हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...