Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: कई कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन।

08-01-2025 07:27 AM

चमियाला:- निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए विधायक शक्ति लाल शाह और निकाय चुनाव प्रभारी व डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला की देखरेख में चमियाला में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को भाजपा में शामिल कराया। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा को जिताने का संकल्प लिया। 

मंगलवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में विधायक शाह और प्रभारी रमोला ने पूर्व बीडीसी सदस्य शैलेंद्र रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्वव्यापार मंडल अध्यक्ष गैणा सिंह पंवार, सूरत सिंह पंवार, मदन असवाल, हुकम सिंह लिंगवाल, सचिन पोखरियाल, दीप चंद रमोला, खेम सिंह रावत को भाजपा की सदस्यता दिलाई। विधायक शाह ने कहा कि जिस तरह से चमियाला और घनसाली में भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास है, निश्चित ही दोनों नगर पंचायतों में अध्यक्ष सहित वार्ड सभासदों के पदों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे। भाजपा का बोर्ड बनने पर यहां का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई आदि को बेहतर किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी। 08-01-2025 11:32 AM

टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...