Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: घुमेटीधार मिनी स्टेडियम के निर्माण में पाई गई तमाम खामियां!

24-09-2024 11:06 PM

घनसाली:- विधायक शक्ति लाल शाह व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि आनंद बिष्ट द्वारा प्रस्तावित मिनी स्टेडियम घुमेटीधार का अस्थलीय निरीक्षण किया गया l तत्पश्चात आनंद बिष्ट द्वारा मिनी स्टेडियम के विस्तारीकरण हेतु एक आवश्यक बैठक शिक्षा के सक्रिय केंद्र जी o आईo सीo घुमेटी धार में आहुत की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संपूर्ण विकास खंड भिलंगना के बच्चो की खेल गतिविधियों को मध्यनजर रखते हुए स्टेडियम का निर्माण मानकों के अनुसार जन हित में किया जाना अति आवश्यक है । मिनी स्टेडियम की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है, जिस उद्देश्य से स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है वह उद्देश्य पूरा होना चाहिए जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके l आज मिनी स्टेडियम की दशा ऐसी है कि यहां पर छोटी प्रतियोगिता का आयोजन करवाना भी संभव नहीं है l स्टेडियम के निर्माण में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी l 

मिनीस्टेडियम के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि वर्तमान में निमार्णाधीन मिनीस्टेडियम की लम्बाई 90 मीटर एवं चौडाई दोनो कोनो पर कमशः 40 मीटर, 30 मीटर एवं मध्य में 50 मीटर है जब कि शासनादेश के मानकानुसार मिनीस्टेडियम की लम्बाई व चौडाई 80 X 60 मीटर होनी आवश्यक है और मोके पर भूमि की उपलब्धता के अनुसार मिनीस्टेडियम के बाहरी हिस्सें मे लगभग 10 से 12 मीटर की चौड़ाई पर पक्की दीवार का निर्माण करके मिनीस्टेडियम की चौड़ाई 60 से 62 मीटर की जा सकती है। जिसके लिए लगभग 10 से 12 मीटर की ऊचाई की पक्की दीवार का निर्माण किया जाना अतिआवश्यक है तभी मानकों के अनुरूप मिनीस्टेडियम स्वरूप में आ सकता है।

 बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण विकास खण्ड भिलंगना के बच्चों की खेल गतिविधियों के विकास को मध्यनजर रखते हुए मिनीस्टेडियम का निर्माण मानकों के अनुसार (80 मीटर लम्बाई व 60 मीटर चौड़ाई) किया जाना जनहित में अति आवश्यक है। 

 इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, प्रधानाचार्या जीo आई o सी o घुमेटी धार श्री नरेंद्र सिंह शाह , क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अभिभावक संघ के अध्यक्ष कृष्णा गैरोला कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम (खेल इकाई ) कनिष्ठ अभियंता रोहित बलूड़ी, वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरिप्रसाद नौटियाल जी, ब्लॉक समन्यवयक उपेंद्र प्रसाद मैठाणी, सह समन्यवयक जसपाल मियां, प्रारंभिक शिक्षा के ब्लॉक समन्यवयक उपेंद्र उनियाल।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...