Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: देर रात्रि की बारिश से घनसाली की कई सड़कें हुुई प्रभावित, लोनिवि की जेसीबी मुस्तैद।

03-08-2024 09:20 PM

घनसाली, टिहरी 

पंकज भट्ट - शुक्रवार देर रात्रि को हुई जोरदार बारिश ने फिर आम इंसानों और लोनिवि की मुसीबतें बढ़ा दी, एक तरफ घनसाली विधानसभा के कई क्षेत्र आपदा की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी और बारिश से हो रही टूट फूट के कारण अब यातायात को व्यवधान पैदा हो रहा है, अस्थाई प्रखंड लोक निर्माण विभाग घनसाली की कई सड़कें भूस्खलन और पत्थर आने से बाधित हो गई अधिशासी अभियंता डी सी नौटियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग चमियाला- लंबगांव मोटर मार्ग आरगढ़ में बाधित रही जबकि धमातोली- चांजी, घनसाली-अखोड़ी, छतियारा-खवाडा, हैड़ीबैंड-सेम, घनसली- बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग भूस्खलन के कारण बंद रहे जिन्हें लोनिवि ने तत्परता दिखाते हुए सुबह ही खोल दिए थे वहीं मुलगढ़-ठेला मोटर मार्ग पर जेसीबी द्वारा कार्य किया जा रहा है। ईई डी सी नौटियाल ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता यातायात को सुचारू रखना है जिसके लिए लोनिवि के सभी ऐई और जेई दिन रात साइटों पर मौजूद हैं जबकि बादल फटने और अतिवृष्टी के कारण क्षतिग्रस्त हुए बूढ़ाकेदार-घंडियालसौड़, तोली, जखाणा, मुयालगांव आदि मोटर और पुलों को खोलने का कार्य किया जा रहा है


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...