टिहरी के मयंक रावत का IPL में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
16-12-2025 10:20 PM
नई टिहरी
पंकज भट्ट- टिहरी जनपद के लिए गर्व का क्षण है। ग्राम चाह गाडोलिया (रेंगली), जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी मयंक रावत पुत्र राम सिंह रावत का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रतिष्ठित टीम मुंबई इंडियंस (MI) में हुआ है। वर्तमान में मयंक रावत दिल्ली में निवास कर रहे हैं और वहीं से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
मयंक रावत के आईपीएल जैसी बड़ी लीग में चयन होने की खबर से उनके पैतृक गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों, शुभचिंतकों और खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तम सिंह नेगी, पूर्व बीडीसी सदस्य ने बताया कि मयंक रावत ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मयंक की सफलता से यह सिद्ध होता है कि पहाड़ का युवा भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है।
मयंक रावत के चयन पर परिजनों, रिश्तेदारों एवं क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे टिहरी जनपद के लिए गौरव का विषय है।