Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी जनपद में आधे घंटे की बारिश ने खोली सरकारी सिस्टमों की पोल

07-07-2022 01:15 AM

टिहरी:- 

    जनपद में कई क्षेत्रों में हुई आधे घंटे की बारिश ने सरकारी सिस्टम की तमाम पोल खोल कर रख दी । जाख पुल से डोबरा चांठी पुल के बीच सिराई गाव के पास मलबा आने से 5 बजे से बन्द,एक दर्जन से अधिक वाहन फंसे हैं जिसमें एम्बुलेंस भी खड़ी है जबकि एंबुलेंस में प्रसव पीड़ित महिला भी  है ये हाल है हमारे जिला आपदा बिभाग के जबकि डीएम ने पहले ही सबको अलर्ट रहने को कहा है। वहीं घनसाली स्थित सेमली में सरकारी सिस्टम की पोल खोलती आधे घंटे की बारिश से घनसाली सेमली में जल भराव होने से लोगों के घरों में  बारिश का पानी घुस गया।

    जबकि घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग कुटमन पुल (Burash होटल) के पास अवरुद्ध हो गया। पुल के ऊपर भारी बोल्डर आने से मार्ग अवरूद्ध हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है किपुल पहले से ही दयनीय स्थिति में है। 


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...