Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: विधायक प्रीतम सिंह पंवार और डीएम नितिका खण्डेलवाल ने नागणी क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों का किया स्थलीय निरीक्षण

22-09-2025 06:44 AM

धनोल्टी, टिहरी गढ़वाल।

रविवार को धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने चम्बा ब्लॉक के नागणी क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही राहत चेक वितरित किए।

निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम गेहना और कुंड की सड़कों तथा ग्रामसभा बनाली के आपदा प्रभावित घरों का जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चार घरों के पुस्ता ढह गए हैं। इस पर विधायक और जिलाधिकारी ने मौके पर ही भादी देवी को राहत चेक प्रदान किया।

इसी तरह सोनी देवी का घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर उनके पुत्र को राहत चेक सौंपा गया। ग्रामीणों ने गांव के रास्ते के ढहने और पानी की समस्या की जानकारी भी अधिकारियों को दी।

निरीक्षण के दौरान जिजली गांव की कौशल्या देवी के इलाज हेतु सीएमओ डॉ. श्याम विजय को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं पशुओं के चारे की समस्या के समाधान के लिए सीवीओ डॉ. डी.के. शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई।

आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु भूमि चिन्हित करने के लिए पटवारी हेमंत भट्ट को निर्देशित किया गया।

स्थानीय लोगों ने कानीघाट क्षेत्र में पुल एवं मार्ग क्षतिग्रस्त होने की समस्या भी उठाई। इस पर विधायक और डीएम ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रभावित परिवारों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई टिहरी एवं चम्बा गणेश प्रसाद नौटियाल व शिव राम जगुरी, पटवारी हेमंत भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

UKSSSC पेपर लीक विवाद: बाबी पंवार से तीन घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा गया, समर्थकों का हंगामा
UKSSSC पेपर लीक विवाद: बाबी पंवार से तीन घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा गया, समर्थकों का हंगामा 22-09-2025 07:41 AM

हरिद्वार:- उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोपों के बीच, उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बाबी पंवार को रविवार को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोप ह...