Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: पीएचसी पिलखी प्रकरण में विधायक शक्ति लाल शाह ने जताया दुख, बोले– दोषियों पर होगी कार्रवाई, जल्द बनेगा सीएचसी

25-10-2025 09:51 PM

घनसाली

घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने पीएचसी पिलखी से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर करने के बाद हुई प्रसूता की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन और विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है। इसमे जो भ्ज्ञी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक पीएचसी पिलखी को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। इसकी फाइल वित्त और नियोजन विभाग में है। उम्मीद है कि जल्द इस पर कार्यवाही हो जाएगी। इसके बाद अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पद सृजित होंगे और व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। उन्होंने डीएम नितिका खंडेलवाल और सीएमओ डॉ. श्याम विजय को इस मामले में अपने स्तर से पैरवी करने को कहा है। विधायक ने कहा कि सीएचसी बेलेश्वर में सर्जन शिव प्रसाद भट्ट के स्थानांतरण रद्द कर उनकी तैनाती के आदेश डीजी हेल्थ ने किए थे। लेकिन उनका पिछला वेतन का प्रकरण लंबित चल रहा है। जिस कारण अभी तक उनकी जॉइनिंग नहीं हो पाई है। कहा कि जल्द उक्त प्रकरण भी हल हो जाएगा। कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। रेडियोलॉजिस्ट की कमी पूरे प्रदेश में बनी हुई है। फिर भी सीएचसी बेलेश्वर में अल्ट्रासाउंड के लिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए सीएमओ निर्देशित किया है। विधायक ने कहा कि इन सभी मामलों में उन्होंने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की है।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...