Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: मॉडल विलेज की तर्ज पर बसाया जा रहा न्यू तिनगढ़, मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की कवायद तेज।

08-05-2025 06:51 AM

घनसाली, पंकज भट्ट

पिछले वर्ष आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित तिनगढ़ गांव के 72 परिवारों को न्यू तिनगढ़ में बसाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रत्येक परिवार को सरकार ने 4.50 लाख रुपये की धनराशि घर बनाने के लिए स्वीकृत की है। जिसमें से प्रथम किस्त सभी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई है।

बुधवार को सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने ब्योंटी नामे तोक में बसाए जा रहे न्यू तिनगढ़ गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गांव में सड़क, पेयजल और स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं कुल 72 परिवारों को यहां विस्थापन किया जा रहा है। अब तक 2 परिवारों ने घर की पड़ गई है। जबकि 57 घरों की प्लिंथ डाल दी है। सीडीओ ने बताया कि 4.50 लाख की धनराशि घर बनाने के लिए दी जा रही है। इसके अलावा मनरेगा से विकास विभाग गांव के आंतरिक मार्ग, शौचालय निर्माण, कॉमन वर्किंग शेड, नहर और गौशाला का निर्माण कराएगा। ताकि ग्रामीणों को दिक्कत न हो और उन्हें भवन निर्माण के साथ-साथ स्वरोजगार भी मिले। सीडीओ ने डीडीओ मो. असलम को मनरेगा से कार्यों को कराने के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ग्राम प्रशासक रीना देवी ने बताया कि 26-27 जुलाई 2024 को तिनगढ़ गांव में प्राकृतिक आपदा से पूरा गांव जमींदोज हो गया था। हालांकि प्रशासन ने समय पर पूरे गांव को खाली करा कर जनहानि होन से बचा लिया था। ग्राम प्रशासक ने कहा कि न्यू तिनगढ़ गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए शासन-प्रशासन कार्य कर रहा है। एक ही शैली में घरों को बनाया जा रहा है। बताया कि सीड संस्था ने जूनियर हाईस्कूल का निर्माण कर दिया है। इस मौके पर डीडीओ मोहम्मद असलम, ग्रामीण शंभू प्रसाद, दौलत राम, बीडीओ विपिन सिंह, डीपीओ अनुज बहुगुणा, ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार, कनिष्ठ अभियंता राजेश चौहान, अंतरिक्ष रमोला आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

कोठार गांव में धारा पूजन कर विधायक व सीडीओ ने जल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कोठार गांव में धारा पूजन कर विधायक व सीडीओ ने जल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 07-05-2025 09:31 PM

घनसाली:- टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित जल संरक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत-कोठार में जल उत्सव कार्यक्रम के माध्यम के तहत क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त...