Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।

20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- 

    हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सपायरी हो चुकी दवाइयाँ मरीजों को दी जा रही हैं।

    इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) टिहरी डॉ. श्याम विजय ने स्पष्ट किया कि ये सारी खबरें भ्रामक और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी की दवा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, वह दवा पूरे टिहरी जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध ही नहीं है।

    सीएमओ ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से दवाइयों की गुणवत्ता और समयावधि की जांच करता है। किसी भी अस्पताल में एक्सपायरी दवा मिलने की संभावना नहीं है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस तरह की अफवाहें आम जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही हैं।

    डॉ. श्याम विजय ने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और यदि किसी को किसी अस्पताल में दवाइयों को लेकर कोई संदेह हो तो सीधे स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


ताजा खबरें (Latest News)

आपदा प्रभावित रगड़गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंची राहत: 52 राशन किट वितरित।
आपदा प्रभावित रगड़गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंची राहत: 52 राशन किट वितरित। 20-09-2025 07:19 AM

टिहरी गढ़वाल:- जनपद टिहरी के धनोल्टी तहसील अंतर्गत सकलाना पट्टी के रगड़गांव इंटर कॉलेज मैदान में शुक्रवार को आपदा प्रभावित परिवारों तक शासन द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई गई। जिला प्रशासन की मांग पर हेली...