Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: नो दिवसीय श्री महाविष्णु यज्ञ एवं हरिवंश पुराण कथा का आयोजन, क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा महायज्ञ।

08-05-2025 08:50 PM

पंकज भट्ट- टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बासर पट्टी के अमरसर गांव में ग्रामीणों द्वारा 09 दिवसीय महाविष्णु यज्ञ एवं हरिवंश पुराण का भव्य आयोजन किया गया। 

गुरुवार को बासर पट्टी के अमरसर गांव में जोशी परिवार व ग्रामीणों के सहयोग से नो दिवसीय महाविष्णु यज्ञ व हरिवंश पुराण का समापन हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ पिछले माह 30 अप्रैल को हुआ था, इस नो दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन दिव्य हवन और हरिवंश पुराण कथा का आयोजन रहा जबकि समापन के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और हजारों की संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। 

व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल ने कहा कि हरिवंश पुराण की कथा करने व श्रवण करने से भगवान मनुष्य की सभी कामनाएं पूर्ण कर देते हैं, वहीं उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग पौराणिक सनातन संस्कृति की और जाएं तो समाज में एक नई क्रांति आएगी और जीवों का कल्याण होगा। पूर्व प्रधान कीर्तिराम जोशी ने बताया कि बासर पट्टी में आज इस तरह का भव्य आयोजन नहीं हुआ है, यहां पर लकड़ी और घास से बने भव्य और दिव्य अस्थाई यज्ञशाला में श्री महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें नो दिनों तक सुख-समृद्धि के लिए पांच हवन कुंडों पर हवन आहूतियां दी गई साथ ही श्री हरिवंश पुराण कथा का श्रवण किया गया।

वहीं इस भव्य महाविष्णु यज्ञ का संचालन प्रख्यात विद्वान मंड़पाचार्य नरेंद्र सकलानी ने किया। 

इस दौरान ग्राम प्रशासक गुड्डी देवी, कीर्ति राम जोशी, काशीराम जोशी, नरेश रतूड़ी, डॉ नरेश बसलियाल, विक्रम नेगी, मंत्री प्रसाद, खिलानंद, जगदीश , बर्फेश्वर, रामकुंवर, मनोज नेगी, खुशीराम, विजय जोशी, अमरदेव बडोनी सहित तमाम ग्रामीण व स्थानीय लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...