ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, टिहरी:- सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज जीआईसी घुमेटी धार में “Namo Yuva Run” दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल चौहान ...



लम्बगांव, टिहरी
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव में सत्र 2025–26 के छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होते ही महाविद्यालय परिसर में आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिसूचना के अनुसार सभी वैध छात्र-छात्राओं को अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। छात्र संघ चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया 20 सितंबर 2025 से 27 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत समयसारणी इस प्रकार है:
20 सितंबर 2025: अधिसूचना जारी
22 सितंबर 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री
23 सितंबर 2025: नामांकन की अंतिम तिथि
24 सितंबर 2025: नाम वापसी एवं नामांकन पत्रों की जांच, वैध प्रत्याशियों की घोषणा
27 सितंबर 2025: मतदान, मतगणना, परिणाम की घोषणा एवं शपथ ग्रहण
छात्र संघ निर्वाचन प्रभारी डॉ. भरत सिंह चुफाल ने बताया कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया लिंगदोह समिति की सिफारिशों तथा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल से निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमावली की प्रति इच्छुक प्रत्याशी महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही संपूर्ण जानकारी महाविद्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है।
महाविद्यालय परिसर में अधिसूचना जारी होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं में चुनावी माहौल बनने लगा है और विभिन्न गुट सक्रिय दिखाई देने लगे हैं।
घनसाली, टिहरी:- सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज जीआईसी घुमेटी धार में “Namo Yuva Run” दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल चौहान ...